J&K : अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, तीन जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से लगातार आतंकियों का सफाया जारी है। सुरक्षाबल चुन-चुन कर घाटी से आतंकियों का सफाया करने के मिशन पर लगे हुए हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों को मारने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया है। बता दें कि पिछले चार दिनों से घाटी के अलग अलग इलाकों में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी।
इसके साथ ये भी जानना जरूरी है कि पाकिस्तान की तरफ से एक अलर्ट आया है जिसके मुताबिक आतंकी आईईडी ब्लास्ट के जरिए आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ये बात अलग है कि भारत का कहना है कि यह एक सामान्य अलर्ट है जिसकी बहुत उपयोगिता नहीं है। जानकारों का कहना है कि कहीं न कहीं पाकिस्तान, भारत के बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी कार्रवाई से खौफजदा है। आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को 28 जून तक प्रतिबंधित कर रखा है।