महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री के सामने किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास
मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा में राज्य के ऊर्जा मंत्री सी बावनकुले के सामने एक किसान ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। किसान ने बताया कि मेरे दादा जी ने 1980 में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन निरंतर प्रयासों के बावजूद हमें बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है। किसान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। किसान के आत्महत्या का प्रयास 15 जून का बताया जा रहा है।
इस मामले में बिजली विभाग का बयान आया है कि किसान के पिता ने 1980 बिजली कनेक्शन के लिए अर्जी दी थी, लेकिन उनकी मौत हो गई।