Nirav Modi के स्विट्जरलैंड में 4 बैंक खाते सीज, आज सुनवाई के लिए वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए होगा पेश
नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक (PNB Scam) में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े नीरव मोदी को एक और बड़ा झटका लगा है। स्विस अथॉरिटी ने नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मोदी के 4 बैंक खातों को फ्रीज किया है जिनमें करीब 283.16 करोड़ रुपये (करीब 6.4 मिलियन डॉलर) की रकम है। स्विट्जरलैंड ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अपील पर की है, ED ने कहा था कि इन खातों में जमा रकम भारतीय बैंकों से अवैध तरीके से ट्रांसफर कराया गया है।बता दें कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है। साथ ही भगोड़े हीरा कारोबारी को आज वीडियो लिंक के जरिये जेल से लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में नियमित हिरासत पर सुनवाई के लिए पेश किया जाएगा।
इस मसले पर स्विस बैंक की तरफ से एक रिलीज भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि भारत की मांग पर उन्होंने नीरव और पूर्वी मोदी के चार खाते सीज कर लिए हैं। बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का आरोपी नीरव मोदी चार बार यूके अदालत में जमानत के लिए याचिका दायर कर चुका है लेकिन हर बार उसे नाकामी ही हाथ लगी है। लंदन की कोर्ट ने हर बार उसकी याचिका को खारिज किया है।
बता दें कि फरवरी 2018 में जब PNB घोटाला देश के सामने आया था, तभी से ही नीरव मोदी फरार है और एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं। तब से लेकर अब तक उसकी देश में कई करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है लेकिन अबकी बार विदेशी संपत्ति पर बड़ा हाथ लगा है। नीरव मोदी को 19 मार्च 2019 को लंदन में गिरफ्तार किया गया था, तभी से ही भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाने में जुटी हैं और ब्रिटेन के साथ उसके प्रत्यर्पण को लेकर प्रयासरत हैं। भारत में CBI और ED नीरव मोदी से जुड़े मामले की जांच कर रही हैं। आज (27 जून) को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में नीरव को नियमित रिमांड सुनवाई के लिए भी पेश होना है। इस सुनवाई के लिए वह वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए पेश होगा। 48 वर्षीय, नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (PNB Scam) धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मार्च में गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन के वंड्सवर्थ जेल में बंद है।