मोदी सरकार खरीदेगी जापान से 24 बुलेट ट्रेन, रेल मंत्री गोयल ने दी जानकारी
नई दिल्ली। मोदी सरकार मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए जापान से 24 बुलेट ट्रेन खरीदने की रेल मंत्रालय की योजना है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ्र राज्यसभा में एक सवाल के जवाब देते हु बताया कि राष्ट्रीय हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लि. और जापानी पक्ष के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए खरीदी जाने वाली 24 रेलगाड़ियों में से छह को भारत में असेंबल रखना प्रस्तावित है। उन्होंने आगे बताया कि इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1.08 लाख करोड़ रुपए है। इसमें से 81 प्रतिशत लागत का वित्त पोषण जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी के माध्यम से करने वाली है। इस काम को 2023 में पूरा करने का लक्ष्य है।
ट्रेनों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे…
गोयल ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार का लंबी दूरी की सभी ट्रेनों के डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। प्रीमियम, मेल, एक्सप्रेस और उपनगरीय रेल गाड़ियों के सभी सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पहले चरण के दौरान इन गाड़ियों के 7020 सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है।