उन्नाव केस : CM योगी बोले- अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस
लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई द्वारा बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार चुप्पी तोडी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम अपराधी और भ्रष्टाचार मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे है। उन्होंने कहा है कि अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
बताया जा रहा है कि कुलदीप को सीबीआई ने उनके लखनऊ स्थित घर से सुबह करीब 4.30 बजे पकड़ा है। अब सीबीआई आरोपी विधायक को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए जाने के बाद कुलदीप सिंह को लखनऊ के हजरतगंज स्थिति सीबीआई ऑफिस ले जाया गया है। यहां पर सीबीआई उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
सीबीआई की तरफ से इस मामले में अभी तक 3 केस दर्ज किए गए हैं। कुलदीप सेंगर पर नाबालिग से रेप, पीड़िता के पिता की हत्या का केस और तीसरा केस विधायक सेंगर के परिवार की तरफ से जो भी शिकायत दी गई है।