Solar Eclipse: दुनिया के इन देशों में आज दिन में ही रात हो जाएगी, भारत में रात 10:25 बजे से शुरू होगा सूर्य ग्रहण
नई दिल्ली: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण आज लगेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के चिली, पेरू, ब्राजील, अर्जेंटीना, मेक्सिको, एक्वावाडोर, वेनुजुएला आदि देशों में प्रमुखता से दिखाई देगा. इस ग्रहण के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाएगा. यानी सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक ही सीधी रेखा में आ जाएंगे. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण दुनिया के कई हिस्सों में दिन में ही राज का नजारा देखने को मिलेगा.
4 घंटे 56 मिनट तक रहेगा सूर्य ग्रहण
यह सूर्य ग्रहण पूरे पांच घंटे का होगा जो भारतीय समयानुसार आज रात लगभग 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होगा. इसके बाद 12 बजकर 53 मिनट पर ग्रहण का मध्य होगा और मंगलवार-बुधवार रात 3 बजकर 21 मिनट पर ग्रहण खत्म हो जाएगा. याद रहे कि ये आज का सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है. साल की शुरुआत में ही दुनिया एक आंशिक सूर्य ग्रहण देख चुकी है. तब 6-6 जनवरी को सूर्य ग्रहण लगा था. ये सूर्य ग्रहण पूर्वी एशिया और पैसिफिक क्षेत्र में देखा गया था.
नासा करेगी लाइव स्ट्रीमिंग
जो लोग इस सूर्य ग्रहण के नजारे को देखने का मन बना चुके हैं, उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है, बल्कि उनके लिए भी मौका है. अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस खगोलीय घटना को लोगों तक पहुंचाने के लिए खास तैयारी की है. नासा इस पूर्ण सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी.
सूर्य ग्रहण के समय होने वाली अव्यवहारिक घटनाएं करती हैं प्रभावित
बता दें कि सूर्यग्रहण के समय कुछ अव्यवहारिक घटनाएं होती हैं. सूर्य ग्रहण के समय होने वाली अव्यवहारिक घटनाएं हमें प्रभावित करती हैं. सूर्यग्रहण का अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव होता है. सबसे बड़ी बात ये हैं कि इस सूर्यग्रहण का भारतीयों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सूर्यग्रहण का गर्भवती महिलाओं पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
सूर्यग्रहण में किनको दिक्कत होती है
- जिनका सूर्य कमजोर होता है उनको सूर्यग्रहण में दिक्कत हो सकती है.
- जिनकी कुंडली में ग्रहण का योग होता है उनको सूर्यग्रहण में दिक्कत हो सकती है.
- सूर्यग्रहण के बुरे प्रभाव से प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है.
- सूर्यग्रहण के बुरे प्रभाव से अपने रूठ सकते हैं.
- सूर्यग्रहण के बुरे प्रभाव से मनमुटाव होने लगता है.
- सूर्यग्रहण के बुरे प्रभाव से शरीर में दर्द और आलस होने लगता है.
- सूर्यग्रहण के बुरे प्रभाव से पिताजी से संबंध खराब होने लगता है.
- सूर्य खराब होने से व्यवसाय या नौकरी पर बुरा असर पड़ता है.
- सूर्य खराब होने से बड़े पद वाले लोगों से संबंध खराब हो जाता है.
- सूर्य खराब होने से आरोप लगाने पर भी खुद की हार हो जाती है.
- सूर्य खराब होने से बुढ़ापा खराब हो सकती है.
- सूर्य खराब होने से तरह-तरह के रोग होते हैं.