पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर दूसरी बैठक के लिये भारतीय मीडिया को बुलाया
नयी दिल्ली। पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर वाघा में होने वाली दूसरी बैठक के लिये भारतीय मीडिया को सोमवार को आमंत्रित किया और कहा कि वीजा के लिये आवेदन किया जा सकता है। बैठक के दौरान करतारपुर गलियारे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए मसौदा समझौते पर चर्चा होनी है।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, पाकिस्तान 14 जुलाई को वाघा में होने वाली करतारपुर कॉरिडोर बैठक के लिये भारतीय मीडिया का स्वागत करता है। वीजा के लिये नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में आवेदन किया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने और संबंधित तकनीकी मुद्दों पर चर्चा के लिये 14 जुलाई को वाघा में दूसरी बैठक आयोजित करने का फैसला किया था। यह फैसला दो जुलाई को लिया गया था।