चारा घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली
रांची। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत प्रदान कर दी है। देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाकर लालू यादव की तरफ से जमानत मांगी गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए रांची हाईकोर्ट ने लालू यादव को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने लालू को पासपोर्ट जमा कराने का आदेश दिए थे।
चारा घोटाले मामले में पिछले दिनों 5 जुलाई को सुनवाई हुई थी, लेकिन लालू प्रसाद यादव को रांची हाईकोर्ट से राहत नहीं दी, लालू यादव ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी, इस पर हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 जुलाई निर्धारित कर दी थी। लालू यादव चारा घोटाला मामले में रांची की एक जेल में बंद हैं।