CM, सिद्धारमैया विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे
बेंगलूरु/नई दिल्ली। कर्नाटक संकट ( Karnataka crisis ) के बीच सर्वोच्च न्यायालय ने बागी विधायकों की याचिका पर आज फैसला सुनाते हुए कहा है कि बागी विधायकों के इस्तीफा का निर्णय कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ही लेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा है कि स्पीकर को खुली छूट है कि वह नियमों के हिसाब से निर्णय करें। फिर चाहे वो इस्तीफे पर हो या फिर अयोग्यता पर हो। इस लिहाज से गुरुवार को होने वाला फ्लोर टेस्ट होकर ही रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि बागी विधायकों पर विधानसभा में जाने को लेकर कोई दबाव नहीं डाल सकता।
-कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया सहित कई बड़े कांग्रेस नेता कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार से मिलने उनके चैंबर में पहुंच गए हैं।
-सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मामले में जो निर्णय सुनाया है, वो कांग्रेस को पसंद नहीं आया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर निर्णय पर आपत्ति जताते हुए लिखा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक गलत उदाहरण पेश करता है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या अब अदालत विधानसभा की कार्रवाई में दखल देगी। रणदीप सुरजेवाला के अलावा दिनेश गुंडू राव ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत करार दिया है।
-कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले में SC के फैसले पर कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ताकत दी है। भाजपा के कुछ लोग गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि व्हिप मान्य नहीं है, लेकिन पार्टी व्हिप जारी कर सकती है और दलबदल विरोधी कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई कर सकती है।
-हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। हम सब साथ हैं। हम अपने फैसले पर कायम हैं। विधानसभा जाने का सवाल ही नहीं है: कर्नाटक के बागी विधायक
-कर्नाटक पर चल रहे विवाद के बीच भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके पास नंबर हैं और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस्तीफा देंगे।