महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती आज, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंति पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘वह एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि. वे एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी. उनकी वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणा का एक स्रोत है.’भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक कहे जाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के भाबरा गांव में हुआ था, जिसे अब ‘आजादनगर’ के नाम से जाना जाता है. शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी और मां का नाम जगदानी देवी था.