लालू यादव, चिराग और राजीव प्रताप रूडी सहित इन नेताओं की घटाई सुरक्षा

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बड़े राजनीतिक हस्तियों की सुरक्षा कवर में बदलाव किया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की सुरक्षा घटा दी गई है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा (Suresh Rana) की भी सुरक्षा में कटौती की गई है। बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) की भी सुरक्षा में कमी की गई है। इन नेताओं को केंद्रीय सूची (सीआरपीएफ सुरक्षा) से हटा दिया गया है।

वहीं, बिहार के जमुई से सांसद और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को भी अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। इसके अलावा बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा और यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम की सुरक्षा भी घटा दी गई है। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा में भी कटौती की गई है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427