सुरक्षा बलों ने शोपियां में जैश के मुख्य कमांडर सहित 2 आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर। सुरक्षा बलों (security forces) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए शोपियां (Shopian )के बाेन बाजार (Bona Bazaar ) क्षेत्र में छिपे दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन का मुख्य कमांडर मुन्ना बिहारी को मार गिराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि शोपिया के बोन बाजार में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान अातंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाना प्रारंभ कर दिया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। पाकिस्तान के रहने वाले मुन्ना लाहोरी की मौत के साथ ही सुरक्षा बलों ने 17 जून के आईईडी ब्लास्ट का बदला ले लिया। मात्र 19 साल का मुन्ना लाहोरी आईईडी बनाने का एक्सपर्ट था और बेहद खतरनाक इरादे लेकर भारत आया था। शोपियां एनकाउंटर में दूसरे आतंकी का नाम जीनत मीर बताया जा रहा है।