कश्मीर में आतंकी हमले की थी आशंका, इसलिए तैनात किए गए सुरक्षाबल : सूत्र
जम्मू। कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 100 से अधिक कंपनियों को तैनात (Companies Of Paramilitary Forces) करने के फैसले के पीछे आतंकी हमले की सूचना है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है। वहीं सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों के पास आतंकी हमले का इनपुट है। कश्मीर घाटी में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों द्वारा एक बड़े आतंकवादी हमले की योजना के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद ने बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला लिया है।
शुक्रवार को गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी किया था जिसके मुताबिक घाटी में सीआरपीएफ की 50, बीएसएफ की 10, एसएसबी की 30, आईटीबीपी की 10 कंपनियां तैनात की जाएंगी।
बता दें, आतंकवादी 15 अगस्त या उसके आसपास आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। कई बार आतंकियों ने घाटी के रास्ते देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले को अंजाम देने का प्लान तैयार किया, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया। घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती।
कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ जारी है जिसके खिलाफ सुरक्षा बल मुस्तैदी से डटे हुए हैं और कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। शनिवार को शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए दो आतंकवादियों में से एक जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) का पाकिस्तानी आतंकवादी मुन्ना लाहौरी था। वह आईईडी बनाने में माहिर था।