यूपी में बड़ा हादसा, 20 किसानों से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, 6 लोगों की मौत की आशंका
बहराइच। यूपी के बहराइच में बड़ा हदसा हुआ है। मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव के पास सरयू नदी में नाव पलट गई जिसमें छह लोगों की मौत की आशंका है। खबरों के मुताबिक, नाव पर करीब 20 लोग सवार थे। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 17 लोगों को बचाया जा चुका है। छह एक लोगों के शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान राजेश (25), ब्रिजेश (20), मगन (17), विजय (16), तिरिथ (12) और शकिल (12) के रूप में हुई है।
एडीएम राम सुरेश वर्मा ने बताया की लौकाही गांव में नाव में बैठे लगभग 20 किसान धान रोपने जा रहे थे। तभी नाव बीच धारा में पहुंचते ही पलट गई। मुहाने पर खड़े अन्य ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए। इनमें से 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम मोतीपुर बाबूराम की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है। गोताखोरों की मदद से लापता दो लोगों की तलाश की जा रही है। डीएम व एसपी भी मौके पर मौजूद हैं।