बीजेपी नेता का बयान, कहा-महाराष्ट्र में टूट! कांग्रेस-NCP को लगेंगे बड़े झटके

मुंबई। महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन (Senior BJP leader And Maharashtra Water Resources Minister, Girish Mahajan) ने रविवार को दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपना पाला बदलने के लिए कांग्रेस और एनसीपी (Congress And Ncp) के कम से कम 50 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। महाजन का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कई नेता हाल ही में पार्टी छोड़ चुके हैं।
महाजन ने कहा, कांग्रेस और NCP के करीब 50 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। NCP की वरिष्ठ नेता चित्रा वाघ ने एक महीने पहले बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताते हुए दावा किया था कि उनका अपनी मूल पार्टी (राकांपा) में कोई भविष्य नहीं है।

उन्होंने कहा,विधायक अनुरोध कर रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं, कांग्रेस लड़खड़ा रही है और अगले कुछ हफ्तों में, राकांपा कमजोर दिखेगी।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427