वर्ल्ड टाइगर डे: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी किया पहला ‘टाइगर सेंसस’, दोगुनी हुई शेरों की संख्या
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का पहला टाइगर सेंसस जारी कर दिया है। नई दिल्ली में इंटरनेेेेशनल टाइगर डे के मौके पर आयोजित एक खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ऑल इंडिया टाइगर एस्टिमेशन 2018 रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट केा जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने शेरों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया है। उन्होंने कहा कि इस सेंसस में जो आंकड़े आए हैं वह हर भारतीय को एक सुखद अनुभूति देंगे।उन्होंने कहा कि आज से 9 साल पहले सैंट पीटर्सबर्ग में 2022 तक शेरों की संख्या को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया गया था। लेकिन भारत की ओर से इस मामले में गंभीर प्रयास किए गए हैं। इसका प्रमाण यह है कि हमने यह लक्ष्य 4 साल पहले ही पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कहा कि 3,000 बाघों की संख्या के साथ भारत इनके लिए विश्व के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक है। पांच साल में संरक्षित इलाकों की संख्या 692 से बढ़ कर 860 हुई, सामुदायिक अभयारण्यों की संख्या 43 से बढ़ कर 100 से ऊपर हुई।