उत्तर गुजरात के हिस्सों में सोमवार को हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अहमदाबाद: मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को उत्तर गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश होने सहित समूचे गुजरात में वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है। रविवार को दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई। सूरत के उमेरपाडा तालुका में शाम में दो घंटे में 59 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार को उत्तर गुजरात के बनासकांठा और पाटन में छिटपुट स्थानों और कच्छ में भारी होने की संभावना है। उत्तर गुजरात के साबरकांठा और महेसाणा जिलों में सोमवार को भारी वर्षा होने की उम्मीद है। विभाग ने कहा कि मंगलवार को भी बनासकांठा, पाटन, नवसारी, वलसाड, देवभूमि द्वारका, जामनगर और कच्छ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।