TRIPLE TALAQ BILL : आज राज्यसभा में मिलेगी बिल को हरी झंडी! BJD करेगा समर्थन

नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पारित हो चुका है। आज इसे संसद के उच्च सदन राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश किया जाएगा। हालांकि इसके पास होने की राह आसान नहीं है। इस विधेयक के कुछ प्रावधानों को लेकर कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों को विरोध जारी है।
इस बीच सरकार के लिए राहत की खबर है। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) के प्रसन्न आचार्य ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा में सरकार का तीन तलाक बिल पर समर्थन करेगी। बिल को पारित कराने के लिए 121 सांसदों का समर्थन चाहिए। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास 113 सांसद ही हैं यानी 8 कम।
इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) भी इसके विरोध में है। हालांकि उसका भाजपा के साथ गठबंधन है। बिल के समर्थन में भाजपा के 78, आरपीआई का 1, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट का 1, शिवसेना के 3, एलजेपी का 1, नॉमिनेटेड सांसद, 3, बीजेडी के 7, निर्दलीय 4 सांसद हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427