उन्नाव रेप केस की सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी
लखनऊ। उन्नाव रेप केस ( Unnao Rape Case )की पीड़िता की चाची का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालूघाट में अंतिम संस्कार की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता की चाची का शव मंगलवार देर रात गांव पहुंचाया गया है। अंतिम संस्कार करने के लिए पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल से सीधे गंगाघाट पहुंचेंगे।
उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट क गुरुवार को सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट को तलब की है। बुधवार को सुनवाई के दौरान सीनियर वकील वी गिरि ने बताया कि इस मामले को उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर कर देना चाहिए।
उन्नाव रेप कांड में सीबीआई ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर, सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुई उन्नाव की दुष्कर्म पीड़ता (Unnao Rape Case)की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमसी) में चल रहा है। मंगलवार शाम जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वह अभी भी वेंटीलेटर पर ही हैं।