UNNAO RAPE CASE : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने मांगी पीडिता की मां चिट्ठी और ये कहा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court)मुख्य न्यायाधीश ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (Unnao Rape Case victim)और उसके परिवार द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर लिखे गए पत्र को लेकर न्यायालय की रजिस्ट्री से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, उन्नाव रेप केस में नया खुलासा हुआ है कि इसी साल जनवरी में पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट में केस को ट्रांसफर करने की याचिका दाखिल की थी। अपनी याचिका में मां ने कहा था कि इस मामले की उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी, इसलिए मामले को लखनऊ की बजाए दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया जाए। पीड़िता की मां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 16 अप्रैल को यूपी सरकार, सीबीआई और आरोपियों को नोटिस जारी किया था