सीबीआई ने की एक्सीडेंट की जांच, ट्रक गलत दिशा में आया
रायबरेली। उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता (unnao rape victim) की सड़क दुर्घटना की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (cbi) की टीम ने रायबरेली पहुंच कर जांच में पाया कि पीड़िता की कार से टकराने वाला ट्रक 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहा था, वहीं स्विफ्ट डिजायर कार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार से चल रही थी। दुर्घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी और पीड़िता तथा उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर और ज्यादा जोरदार हुई और ट्रक का चेचिस तक टूट गया। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक गलत दिशा में पाया गया। यह जानबूझ कर भी हो सकता है या हो सकता है कि भारी बारिश के कारण यह फिसल गया हो। हम अभी जांच कर रहे हैं।