उन्नाव रेप केस: SC का आदेश, ”पीड़िता का इलाज फिलहाल लखनऊ में ही होगा, चाचा को तिहाड़ जेल ट्रांसफर किया जाए’
नई दिल्ली : उन्नाव रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए पीड़ित के चाचा को रायबरेली जेल से तिहाड़ जेल ट्रांसफर करने का आदेश दिया. पीड़ित पक्ष ने कल जेल शिफ़्ट किए की मांगा की थी. हालांकि पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि वह अपनी बेटी का उपचार लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में ही जारी रखना चाहती है और वह उसे उपचार के लिए दिल्ली शिफ्ट नहीं कराना चाहतीं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को उपचार के लिए ट्रांसफर पर भी कोई आदेश नहीं दिया.सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से पीड़िता की पहचान छुपाने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी पीड़िता का लखनऊ में इलाज होने दें. अगर ज़रूरत पड़ती है तो पीड़िता रजिस्ट्री आकर ट्रांसफर के लिए कह सकती हैं. अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.