ARTICLE 370 LIVE : लोकसभा में अमित शाह और कांग्रेस सांसद रंजन चौधरी की तीखी बहस
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार आज लोकसभा(Lok Sabha) में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल रखेगी है। इसके बाद नए प्रस्ताव को लागू कर दिया जाएगा। आपको बताते जाए कि सोमवार काे यह बिल पास हाे गया है। इसके समर्थन 125 वोट पडे हैं। विपक्ष में 61 वोट पडे है। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक निर्णय से पूरे देश में जश्न का माहौल। जम्मू-कश्मीर अब अलग केंद्र शासित राज्य बन गया है और लद्दाख भी अलग प्रदेश का रूप धारण कर लेगा।
-कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आपने जम्मू कश्मीर को 2 हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को आप अंदरूनी मामले बताते हैं लेकिन संयुक्त राष्ट्र वहां की निगरानी करता है। इस पर अमित शाह ने कहा कि यह कांग्रेस का मत है कि संयुक्त राष्ट्र जम्मू कश्मीर की निगरानी कर सकता है, यह कांग्रेस साफ करे। चौधरी ने कहा कि यह मुद्दा द्विपक्षीय है या अंतरराष्ट्रीय इस पर सरकार अपना पक्ष साफ करे। उन्होंने कहा कि वहां लाखों की तादाद में सेना तैनात है और पूर्व मुख्यमंत्री नदरबंद हैं, घाटी के हालात हमें पता नहीं चल पा रहे हैं।
-लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प पेश करते हुए कहा कि भारत के राष्ट्रपति यह घोषणा करते है उनके आदेश के बाद अनुच्छेद 370 के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन विधेयक को विचार के लिए रखा जाए, जिसे राज्यसभा की मंजूरी बिल चुकी है। शाह ने कहा कि राज्यसभा के बाद इस विधेयक को यहां लाया गया है। साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल को भी विचार के लिए सदन में रखा।
-गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल लाेकसभा में पेश कर दिया है।
-लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है।