उन्नाव रेप केसः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एयरलिफ्ट कर लखनऊ से दिल्ली लाए गए पीड़िता के वकील
नई दिल्लीः रायबरेली में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए उन्नाव रेप पीड़िता के वकील को मंगलवार की सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया है. जिला प्रशासन ने पहले ही इसकी पूरी तैयारी कर ली थी और कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता के वकील को लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर से अमौसी एयरपोर्ट लाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट के जरिए दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. बता दें इससे पहले बीते सोमवार की देर रात पीड़िता को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद आज पीड़िता के वकील को भी एम्स लाया जा रहा है.
बता दें बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता और उनके वकील को बेहतर इलाज के लिए हवाई रास्ते से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट कराने के आदेश दिए थे, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए पहले सोमवार की देर रात पीड़िता को हवाई रास्ते से दिल्ली लाया गया और मंगलवार की सुबह पीड़िता के वकील को भी एम्स के लिए रवाना किया है. दोनों का इलाज इससे पहले तक लखनऊ के जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में चल रहा थआ, जहां पीड़िता के वकील को वेंटिलेटर से हटा दिया गया था, लेकिन पीड़िता की हालत में कोई सुधार न होने के चलते उसे अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया था.