एयरबस खरीद मामले में चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) ने एयरबस खरीद सौदा मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) को सोमवार को नोटिस जारी कर दिया है। ईडी ने उन्हें 23 अगस्त को पेश होने के लिए कहा है।
आपको बताते जाए कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पर एसरसेल-मैक्सिस मामलों को लेकर केस चल रहा है। इस मामले में कोर्ट ने पी. चिदंबरम गिरफ्तारी से छूट की अवधि 23 अगस्त तक के लिए बढ़ाई थी। 23 अगस्त को जमानत के लिए और छह सितंबर को संज्ञान के लिए मामले को स्थगित कर दिया था।