सुप्रीम कोर्ट ने दिया CBI को जांच पूरी करने के लिए दो सप्ताह का समय
उन्नाव/ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने सोमवार को उन्नाव दुष्कर्म (Unnao rape case) सड़क दुर्घटना मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को जांच पूरी करने के लिए दो सप्ताह का समय और दे दिया है। सीबीआई ने इसके लिए चार सप्ताह का समय मांगा था। सीबीआई ने इसके लिए दलील दी थी कि पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह, जो पिछले महीने रायबरेली में हुई दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे, बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार को वकील के इलाज के लिए अंतरिम मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये देने का निर्देश दिया था।कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई सितंबर में सुनिश्चित की है।