योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज, शामिल होंगे एक दर्जन नए चेहरे, 4 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
उत्तर प्रदेश में पिछले ढाई साल से सत्ता पर काबिज योगी सरकार आज अपना पहला मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है। नए मंत्रियों को सुबह 11 बजे लखनऊ के गांधी ऑडिटोरियम में शपथ दिलाई जाएगी। राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करीब दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। इसके साथ ही तीन-चार राज्यमंत्रियों का कद बढ़ाकर उनको कैबिनेट मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जाएगी। अभी योगी आदित्यनाथ सरकार में 20 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्यमंत्री हैं।माना जा रहा है कि इस विस्तार में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। इस बीच राज्य के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल सहित चार वरिष्ठ मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को होने वाले विस्तार से पहले वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल और खनन राज्य मंत्री अर्चना पांडे ने इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री ने इन सभी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।
इन चेहरों को मिल सकती है जगह
बुधवार को जो नए मंत्री शपथ लेंगे उसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह, अशोक कटारिया, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, संजय यादव, हरिशंकर महौर, डॉ. अनीता लोधी, उमेश मलिक, संजय शर्मा, कृष्णा पासवान, पक्षालिका सिंह, रमाशंकर पटेल, चौ.उदयभान सिंह, चंद्रिका उपाध्याय, विद्यासागर सोनकर तथा जीएस धर्मेश शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा बुलंदशहर के अनिल शर्मा तथा मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल का नाम भी मंत्री बनने वालों की सूची में है। एमएलसी अशोक कटारिया का भी मंत्री बनन तय माना जा रहा है। इनके साथ तीन से चार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है। सभी शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची राजभवन को भेज दी गई है। फेरबदल में कुछ मंत्रियों की छुट्टी होना तय है तो शपथ के बाद कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे।