मुंबई में भारी बारिश से घरों में भरा पानी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) महानगर के निचले इलाकों में पानी भर गया है। मंगलवार रात हुई भारी बारिश से मुंबई में पानी-पानी हो गया है। इससे शहर के निचले इलाकों के घरों तक पानी भर गया है। सड़कों पर भी पानी भरने से कई गाड़ियां फंस गई हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई महानगर में भारी बारिश के चलते सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में छात्र पहले से मौजूद हैं वहां से प्रिंसिपल से आग्रह किया गया है कि सावधानी बरतें और सुनिश्चित करें कि उन्हें सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित घर वापस भेजा जाना सुनिश्चत करें।