एयरसेल-मैक्सिस मामला: चिदंबरम-कार्ति को मिली अग्रिम जमानत के खिलाफ HC जाएंगीं ED और CBI
नई दिल्ली: एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में निचली अदालत से चिदंबरम और कार्ति को अग्रिम जमानत मिलने के खिलाफ ईडी और सीबीआई दिल्ली हाईकोर्ट जाएगी. सूत्रों के मुताबिक ईडी और सीबीआई जल्द निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी.
बता दें दिल्ली की एक अदालत से एयरसेल-मैक्सिस मामले में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को गुरुवार को अंतरिम जमानत मिल गई थी. एयरसेल-मैक्सिस मामले की जांच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) कर रही है.