बिहार: NDA में उठे सियासी बवंडर पर सुशील मोदी ने लगाया विराम, नीतीश कुमार को बताया कप्तान
पटना : बिहार में जारी सियासी बवंडर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने तत्काल विराम लगा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही बिहार में जारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कप्तान हैं और आगे भी रहेंगे. ज्ञात हो कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) एमएलसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम पद छोड़ने की नसीहत दी थी.
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कप्तान हैं. वह 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कप्तान बने रहेंगे. जब कप्तान लगातार चौका और छक्का लगा रहा हो और विरोधियों को पारी से हरा रहा हो तो बदलाव का सवाल ही नहीं होता है.’इससे पहले जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने पलटवार करते हुए अपने सहयोगी बीजेपी को गठबंधन धर्म पालन करने की नसीहत दी थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार को लालकृष्ण आडवाणी ने प्रोजेक्ट किया था. दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केसी त्यागी ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि जेडीयू ने सदैव गठबंधन धर्म का पालन किया है. बीजेपी के किसी भी शीर्ष नेतृत्व को लेकर कभी बयानबाजी नहीं की. जेडीयू की तरफ से इस तरह का परहेज हमेशा बढ़ता जाता है.केसी त्यागी ने कहा था कि बीजेपी को भी ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह की बयानबाजी से आगामी विधानसभा चुनाव पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.