पाकिस्तान: छेड़छाड़ से छात्राओं को बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया यह आदेश
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के हरीपुर जिला के शिक्षा विभाग के एक फरमान पर बवाल मचा हुआ है। जिले के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की सभी छात्राओं को छेड़छाड़ और शोषण की घटनाओं से बचाने के उद्देश्य से उन्हें अबाया, गाउन या चादर पहनना अनिवार्य कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी समीना अलताफ ने इसी सप्ताह जारी सर्कुलर जारी कर सरकारी स्कूलों के सभी प्रधानाचार्यो और हैडमास्टरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि छात्राएं नए ड्रेस कोड का पालन करें।
‘दुपट्टा पहनने से शरीर पूरी तरह नहीं ढंकता’
कहीं हो रहा विरोध तो कहीं मिल रहा समर्थन
उन्होंने कहा, ‘छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बजाय, प्रशासन ने उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ कपड़े पहनने के लिए मजबूर कर दिया है।’ सामाजिक कार्यकर्ता ने सामाजिक व्यवहारों में क्रमिक बदलाव प्रभावित करने और लड़कियों तथा लड़कों को एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत पर जोर दिया। लेकिन मोहम्मद सोहेल ने इस कदम का समर्थन करते हुए कहा, ‘सरकार को यह निर्णय बहुत पहले लेना चाहिए था।’ सोहेल की बेटी कक्षा 10 की छात्रा है।