ह्यूस्टन: अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी‘ इवेंट में कुछ ऐसे नजारे देखने को मिले जो इससे पहले कभी नहीं देखे गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मेजबान की भूमिका में नजर आए जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मेहमान हिस्सा लिया। देश-दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इस आयोजन के बारे में अपने विचार लिखे। वहीं, कार्यक्रम के बाद ट्रंप ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर जता दिया कि यह इवेंट कितना शानदार था।
ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, USA लव्स इंडिया
प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट गए किए वीडियो को रीट्वीट करते हुए ट्रंप ने लिखा, ‘अमेरिका भारत को प्यार करता है।’ आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने विदेश मंत्रालय के एक ट्वीट को भी रीट्वीट किया और लिखा, अद्भुत। ट्रंप ने कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़कर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया। आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान ट्रंप और मोदी के बीच जबर्दस्त घनिष्ठता देखने को मिली। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे, तब ट्रंप उनके सामने ही बैठे थे और लगातार मुस्कुरा रहे थे।
दोनों नेताओं का हुआ भव्य स्वागत
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के आगमन पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। ट्रंप और मोदी ने एक-दूसरे को गले लगाया और उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहे लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया और मंच की तरफ बढ़ गए। गौरतलब है कि यह पहली बार था जब ट्रंप और मोदी ने मंच साझा करते हुए रिकॉर्ड 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया।