31 अक्टूबर को केंद्रशासित राज्य बन जाएंगे जम्मू कश्मीर और लद्दाख, रोडमैप तैयार करने में जुटे मंत्रालय
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानि 31 अक्टूबर से भारत के नक्शे पर दो नए केंद्र शासित प्रदेश उभरेंगे। इसी दिन से जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के सबसे नए केंद्र शासित प्रदेश की शक्ल अख्तियार करेंगे। गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने बताया कि 31 अक्टूबर से दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रशासनिक काम शुरू हो जाएगा।
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर का रोड मैप बनाने के लिए सभी मंत्रालयों को काम सौंपा है। सूत्रों के मुताबिक टूरिज्म और एजुकेशन सेक्टर में सबसे ज्यादा बल दिया जाएगा।