बंगाल में आज भी है लोकतंत्र का अस्तित्व, NRC नहीं लागू होने देंगे : ममता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि मैं दुःखी हूं कि बंगाल में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़न्स (NRC) को लेकर पैदा हुई घबराहट की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई हैं। हम यहां NRC की अनुमति कभी नहीं देंगे, मुझ पर भरोसा कीजिए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेरा मानना है कि लोकतंत्र में विरोध महत्वपूर्ण होता है, इस दिन विरोध का मूल्य खत्म हो जाएगा, भारत नहीं रहेगा। बंगाल में लोकतंत्र का अस्तित्व आज भी है, हालांकि कुछ जगहों पर लोकतंत्र नहीं है। हमने देखा कि जावदपुर यूनिवर्सिटी में क्या हुआ।