बापू की 150वीं जयंती पर कांग्रेस का मेगा प्लान, दिल्ली में सोनिया, यूपी में प्रियंका करेंगी मार्च!
नई दिल्लीःराष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य अहिंसा और शांति का संदेश अंग्रेजो के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में दिया था और पूरे जीवन में इसका पालन किया, लेकिन आज 2019 में महात्मा गांधी की विरासत पर कब्जा करने के लिए देश के दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी में विचारधारा की लड़ाई शुरू हो गई है.
कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन पूरे देश में देश के सभी राज्यों में कांग्रेस पार्टी प्रोग्राम करेगी , तमाम राज्यों में पैदल मार्च होगा और गांधी जी की नीतियों का प्रचार प्रसार होगा यानी पूरी कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर को सड़क पर होगी, दिल्ली में खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पैदल मार्च का नेतृत्व करेंगी.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कांग्रेसियों के पैदल मार्च का नेतृत्व करेंगी और राहुल गांधी तो खुश महाराष्ट्र के वर्धा आश्रम पहुंच रहे हैं , राहुल गांधी महाराष्ट्र वर्धा आश्रम से गांधी जी के संदेश को लेकर पैदल मार्च का नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस पार्टी का पूरे देश में 2 अक्टूबर को होने वाला यह पैदल मार्च और आयोजित होने वाले तमाम प्रोग्राम बीजेपी की मौजूदा सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा.वहीं देश की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार ने भी हर साल की तरह इस बार भी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को पूरे धूमधाम से मनाने का ऐलान किया है , गांधीजी के सफाई अभियान से प्रेरित होकर कुछ दिनों पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान छेड़ा था और इसे 2 अक्टूबर को और आगे बढ़ाया जाएगा
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्षों सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन धूमधाम से गांधी जी की विचारधारा उनके सत्य अहिंसा और शांति के संदेश को लोगों तक पहुंचाने की लोगों तक पहुंचाने का काम बीजेपी के कार्यकर्ता करेंगे
बीजेपी के नेता कहते हैं कि मौजूदा दौर में महात्मा गांधी के सिद्धांतों को कॉन्ग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी आगे बढ़ा रही है और महात्मा गांधी ने जो बातें कहीं और जिस सिद्धांतों का पालन किया , महात्मा गांधी ने जो सपने देखे उसे सिर्फ बीजेपी पूरा कर सकती है इस तरीके से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के प्रोग्राम को मनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपने अपने तरीके से कमर कस ली है