हरियाणा में मेरा वाला कैंडिडेट की जगह मैरिट वाला कैंडिडेट की परंपरा शुरू : PM
चरखी दादरी। चुनावी मौसम में प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है और इसी के मद्देनजर रैलियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यहां पहुंचे और उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
मैं दो दिन से हरियाणा में हूं। हवा का रुख साफ-साफ पता लग रहा है। भाजपा दोबारा हरियाणा की सेवा करे, ये जनता ने फैसला कर लिया है: पीएम मोदी
हरियाणा का ये क्षेत्र अब 4-5 नेशनल हाईवे से जुड़ गया है, नए मेडिकल कॉलेज यहां बन रहे हैं, लॉस्टिक हब बन रहा है। ये सब तब हो रहा है जब आपने डबल इंजन लगाया। दिल्ली में नरेन्द्र मोदी का इंजन और हरियाणा में मनोहर लाल जी का इंजन: पीएम मोदी
कभी दो तीन सीटों वाली भाजपा आज हरियाणा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में आप सब के आशीर्वाद और प्रेम के कारण पहुंची है। पवित्रता, परिश्रम और ईमानदारी पर आज हरियाणा की जनता मुहर लगा रही है: पीएम मोदी
हरियाणा मुझे खींच के ले आता है, इतना प्यार आपने मुझे दिया है। मैं आप लोगों से आशीर्वाद लेने और आपको नमन करने आता हूं। मुझे यहां से एक ऊर्जा मिलती है: पीएम मोदी