कश्मीर के प्रत्येक जिले में खोले जाएंगे 50 पीसीओ, मुफ्त में होगी बात
श्रीनगर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन जल्द ही कश्मीर संभाग के प्रत्येक जिले में 50 पीसीओ खोलेगा, जहां से लोग मुफ्त में फोन कॉल कर सकेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कश्मीर संभाग के आयुक्त बसीर अहमद खान ने बताया कि पीसीओ लगाने के लिए स्थानों की पहचान तथा अन्य जरूरतों को पहले ही पूरा किया जा चुका है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।उन्होंने बताया, “सूची और अन्य विवरण भारत संचार निगम लिमिटेड को मुहैया कराए जा चुके हैं और इस पर काम जल्द ही शुरू होगा।” उन्होंने बताया कि आम जनता इन पीसीओ के जरिए मुफ्त फोन कॉल कर सकेगी। सरकार के इस कदम से आने वाले दिनों में घाटी में संचार की सुविधा बढ़ेगी।