जियो ने लॉन्च किए ‘ऑल इन वन प्लान्स’, बंद किए ये 2 रिचार्ज पैक

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका दिया है। रिलायंस जियो ने पहले दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रतिमिनट का चार्ज और फिर 19 और 52 रुपए वाले दो सस्ते प्लांस का बंद होना। वहीं इन सबके बीच जियो ने आज अपने नए ‘ऑल इन वन’ प्लान्स की घोषणा कर दी है। नए प्लांस पहले से अधिक किफायती हैं।
नए ऑल इन वन प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। IUC कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है।

आल इन वन प्लान्स तीन तरह के हैं। 222, 333 और 444 रुपए के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग अलग है। जहां 222 रू वाले प्लान का वैलिडिटी पीरियड 1 महीने का है। वहीं 333 2 महीने और 444 वाले प्लान की वैलिडिटी 3 महीने है। सभी प्लांस में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। साथ ही आपको सभी प्लांस में 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी मिलेगी। मतलब 1 महीने की वैलिडिटी वाले 222 रुपए के प्लान में आप 1000 मिनट IUC कॉलिंग को 1 महीने में इस्तेमाल कर पाएंगे जबकि 333 और 444 रुपए वाले प्लान में यही 1000 मिनट IUC कॉलिंग 2 महीने और 3 महीने में यूज करेंगे।
रिलायंस जियो ने बंद किए ये दो बेसिक रिचार्ज पैक…
रिलायंस जियो ने शुरुआत में अपने मंथली और इयरली प्लान के साथ कुछ सैशे (Sachet) पैक्स भी लॉन्च किए थे। ये पैक खास कर उन यूजर्स के लिए थे जो कुछ समय तक के लिए जियो फोन यूज करते हैं। ऐसी जगह पर जहां जियो की कनेक्टिविटी अच्छी होती है। इन पैक्स की वैलिडिटी एक दिन से एक हफ्ते तक थी। अब इन्हें कंपनी ने अपनी वेबसाइट से हटा लिया है।

आईयूसी चार्ज वाले प्लान लाने के बाद कंपनी ने 19 रुपये और 52 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। कंपनी अपने ग्राहकों को 19 रुपये वाले रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 150 एमबी डाटा देती थी। इसके साथ ही 20 एसएमएस की सुविधा भी ग्राहकों को दी जाती थी। वहीं 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक में ग्राहकों को 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा कंपनी देती थी। इसके साथ ही 70 एसएमएस का लाभ भी ग्राहकों को मिलता था। इसे खत्म करने के बाद अब कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए 10 रुपये से लेकर 1 हजार रुपये तक के आईयूसी चार्ज पैक लॉन्च किए हैं।

इससे पहले जियो ने 10 अक्टूबर को आईयूसी के चार प्लान लॉन्च किए थे। यह प्लान उन उपभोक्ताओं के लिए है जो जियो के अलावा दूसरे नेटवर्क पर ज्याद कॉल करते हैं। कंपनी के मुताबिक, इन उपभोक्ताओं को इन प्लान में अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा।

खबरों में कहा गया है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियम के अनुसार, कोई भी टेलीकॉम कंपनी 25 से ज्यादा प्लान एक साथ लॉन्च कर सकती। बताया जा रहा है कि इसी वजह से जियो ने यह दो प्लान बंद कर तीन नए ऑल इन वन प्लान लॉन्च किए हैं।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427