मोहम्मद कैफ ने की ‘अयोध्या फैसले’ की तारीफ, कहा- यह सिर्फ हिंदुस्तान में हो सकता है

नई दिल्ली: अयोध्‍या मामले (Ayodhya Case) का बहुप्रतीक्षित फैसला  शनिवार (9 नवंबर) को आ गया. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने ऐतिहासिक फैसले में कहा कि विवादित जमीन पर राम मंदिर बनना चाहिए. मस्जिद के लिए अलग जमीन दी जाए. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की सभी पक्षों ने स्वागत किया. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भी फैसले की तारीफ की. उन्होंने तो यह भी कहा कि ऐसा सिर्फ भारत में हो सकता है.

अयोध्या मामले (Ayodhya Case) की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की अध्यक्षता वाली बेंच ने की. बेंच में जस्टिस अब्दुल नजीर (Abdul Nazeer) भी शामिल थे. इस केस में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक (नॉर्थ) केके मुहम्मद (KK Muhammed) द्वारा जुटाए गए सबूतों की अहम भूमिका रही. मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए केके मुहम्मद और जस्टिस अब्दुल नजीर की ओर इशारा किया. मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘यह सिर्फ भारत में ही हो सकता है. जहां जस्टिस अब्दुल नजीर एक सर्वसम्मत फैसले का हिस्सा होते हैं और केके मुहम्मद ऐतिहासिक साक्ष्य पेश करते हैं. भारत देश का आधार किसी भी विचार से बड़ा और श्रेष्ठ है. सब लोग खुश रहें. मेरी ऊपरवाले से दुआ है कि शांति, प्रेम और सौहार्द बना रहे.’मोहम्मद कैफ 2000 से 2006 तक भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस दौरान 125 वनडे और 13 टी20 मैच खेले. वे इन दिनों कॉमेंट्री करते देखे जा सकते हैं. मोहम्मद कैफ 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427