शीतकालीन सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने 17 नवंबर को बुलाई सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ने 17 नवंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 17 नवम्बर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि 18 नवम्बर को शीत कालीन सत्र प्रारंभ हाेगा। आपको बताते जाए कि शीतकालीन सत्र में अर्थव्यवस्था में मंदी , महाराष्ट्र के घटनाक्रम और जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने और किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दलों के कड़े तेवरों को देखते हुए आगामी शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है और इसे सुचारू ढंग से चलाना सरकार के लिए टेढी खीर साबित होगा। शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा और 13 दिसम्बर तक चलेगा।
मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद यह संसद का दूसरा सत्र होगा। जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने और इसका दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजन किए जाने के बाद भी संसद का सत्र पहली बार बुलाया गया है। सरकार ने इससे संबंधित विधेयक सत्र के अंतिम दिनों में पारित कराए थे और विपक्ष विरोध के बावजूद इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में विफल रहा था।