शशि थरूर बने ब्रिटिश परामर्श कंपनी के रणनीतिक सलाहकार
लंदन। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और प्रतिष्ठित लेखक शशि थरूर ने मंगलवार को पुष्टि की कि उन्होंने ब्रिटिश परामर्श कंपनी से बतौर सलाहकार जुड़े हैं। कंपनी के अन्य सलाहकारों में ब्रिटिश विशेषज्ञ और पूर्व राजनीतिज्ञ शामिल हैं। सीटीडी एडवाइर्स ने बताया कि थरूर अपने ग्राहकों को परदे में रहकर काम करने, विपरीत राजनीति और नियामकीय वातावरण में काम करने और अपनी प्रतिष्ठा एवं छवि को होने वाले संभावित नुकसान का प्रबंधन करने संबंधी रणनीतिक सलाह देंगे। थरूर उस टीम में शामिल हुए हैं जिसमें पहले ही ब्रिटेन के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार सर मार्क लाइल ग्रांट, ब्रिटिश रक्षा खफिया विभाग के पूर्व प्रमुख क्रिस निकोलस और फ्रेंड्स ऑफ इजराइली समूह के मानद अध्यक्ष लॉर्ड स्टुअर्ट पोलक सदस्य हैं। थरूर ने कहा, ‘‘कॉरपोरेट कूटनीति, प्रभावी बातचीत और सॉफ्ट पावर रणनीति आजकल अहम हथियार हैं।’’