पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने इमरान खान को चेतावनी देते हुए ये कहा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश ने उनकी टिप्पणी पर उन्हें चेतावनी तक दे डाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश में जाकर इलाज कराने को लेकर इमरान सरकार ने शरीफ के परिवार पर 700 करोड़ रुपए का बांड भरने की शर्त लगा दी थी।
इस शर्त के खिलाफ लाहौर हाईकोर्ट ने सुनवाई की तो कोर्ट ने इस को दरकिनार करते हुए नवाज शरीफ को विदेश में इलाज कराने की इजाजत दे दी।