रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 41000 के पार, हरे निशान के साथ हो रहा व्यापार
मंगलवार सुबह भारतीय बाजार हरे अंक के साथ खुले. कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 288 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला. इसकी वजह से आज सुबह सेंसेक्स 41,227 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. सुबह 10.52 बजे तक सेंसेक्स +301.78 अंकों की तेजी के साथ 41,239.47 पर था.
रुझान में लिवाली का जोर दिख रहा है. सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 288 अंकों की बढ़त के साथ 41,227 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अच्छी बढ़त लेकर हरे निशान पर खुले. बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 288 अंकों के शानदार उछाल के साथ 41,227 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया, जबकि निफ्टी (Nifty) 63 अंकों की मजबूती के साथ 12,125 अंक पर ट्रेड करने लगा.
आज निफ्टी में हरे निशान पर कारोबार करने वाले स्टॉक में ZEEL (1.94%), VEDL (1.90%), INFY (1.54%), टाटा स्टील (1.50%), मारुति (1.27%), यस बैंक (1.18%), टाटा मोटर्स (1.06%), EICHERMOT (1.01%) शामिल हैं. सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा लिवाली देखने को मिल रही है उनमें टाटा स्टील, वेदांती लिमिटेड, यस बैंक और इन्फोसिस सबसे ऊपर हैं. वहीं, सिर्फ 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, सन फार्मा, ओएनजीसी, एनटीपीसी और पावर ग्रिड हैं.