नागरिकता कानून पर नितिन गडकरी बोले, ओवैसी और कांग्रेसी नेता मुसलमानों के बीच भय पैदा करना चाहते हैं
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि नागरिकता कानून से उन्हें डरने की जरूरत है जो विदेशी नागरिक हैं। देश के नागरिकों को डरने की आवश्यकता नहीं है। कुछ पार्टियां इसे गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं. लोगों को भड़काने में जुटे हुए हैं। यह बात केन्द्रीय मंंत्री ने एजेंडा आजतक में कही। केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के किसी भी अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है, हमारी सारी योजनाएं उनके लिए हैं। कोई भी योजना किसी समुदाय विशेष के लिए नहीं है, सभी के लिए है।
गडकरी ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा कभी भी देश के किसी भी अल्पसंख्यक के खिलाफ कोई निर्णय नहीं लेगी, कुछ लोग कह रहे हैं कि देश से मुसलमानों को बाहर कर देंगे, ये बात पूरी तरह से गलत है।