नागरिकता कानून पर इमरान खान बोले, भारत में पैदा होने जा रहा है बड़ा शरणार्थी संकट

जिनेवा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार के कदमों की वजह से दक्षिण एशिया में एक बड़ा शरणार्थी संकट पैदा होने जा रहा है। सरकार संचालित रेडियो पाकिस्तान के अनुसार जिनेवा में सह संयोजक के रूप में पहले वैश्विक शरणार्थी फोरम को संबोधित करते हुए खान ने कश्मीर मुद्दा उठाया और दावा किया कि भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के जनसांख्यिकी समीकरण को बदलने का है।

खान ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि पूरे विश्व को (दक्षिण एशिया में) आसन्न सबसे बड़े शरणार्थी संकट के बारे में अवगत होना चाहिए। भारत के नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी पर टिप्पणी करते हुए खान ने कहा कि यदि दो-तीन प्रतिशत मुसलमान अपनी नागरिकता साबित नहीं कर सकते हैं तो यह एक बड़ी चुनौती होगी। मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इसे देखने को कहता हूं। खान ने कहा कि यदि विश्व भारत पर दबाव डाले तो इसे रोका जा सकता है। एक बार संकट शुरू होने पर हम इसे नहीं रोक सकते। यह जटिल और कठिन है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427