टाटा मैनेजमेंट को NCALT ने दिया झटका, चेयरमैन पद पर साइरस मिस्त्री बहाल
नई दिल्ली। टाटा के मौजूदा प्रबंधन को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल से एक बड़ा झटका लगा है। NCALT ने टाटा सन्स के चेयरमैन पद से साइरस मिस्त्री के हटाने को अवैध ठहरा दिया है और उन्हें इस पद पर फिर से बहाल करने के आदेश दे दिए हैं। हालांकि टाटा समूह के पास इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का अभी मौका है।
एनसीएलएटी ने एन चंद्रशेखरन को कार्यकारी चेयरमैन बनाने के प्रबंधन के निर्णय को भी अवैध ठहरा दिया है। NCALT ने टाटा सन्स के चेयरमैन पद से साइरस मिस्त्री के हटाने को अवैध ठहराते हुए उन्हें इस पद पर फिर से बहाल करने का आदेश दिए हैं।