CAA के विरोध में DMK की रैली, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम भी हुए शामिल
चेन्नई। डीएमके ने अपने सभी गठबंधन सहयोगियों और कई अन्य संगठनों के साथ मिलकर सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में रैली का आयोजन किया। रैली का नेतृत्व डीएमके अध्यक्ष एम. के स्टालिन ने किया। डीएमके और उसके सहयोगी दलों ने चेन्नई में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विशाल रैली में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और एमडीएमके के वाइको भी इस रैली में हिस्सा ले रहे हैं।
पुलिस ने इस रैली के लिए अनुमति देने से मना कर दिया था, जबकि मद्रास हाईकोर्ट ने रविवार को रैली पर लगे रोक को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने रैली की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।