जम्मू कश्मीर: गांदरबल में एवलॉन्च से 5 लोगों की मौत, 4 को सुरक्षित बचाया गया
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हिमस्खलन (Avalanche) की खबर है. ऐसा बताया जा रहा है कि सोमवार (13 जनवरी) को आए इस एवलॉन्च में 5 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना गांदरबल के कुल्लन की है. खबर है कि यहां 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सोमवार को यहां बर्फ का पूरा पहाड़ खिसक गया था. घटनास्थल से पांचों लोगों के शवों को निकाल लिया गया है. इससे पहले 30 नवंबर को सियाचिन ग्लेशियर आए बर्फीले तूफान में 2 जवान शहीद हो गए थे. यह ग्लेशियर विश्व का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है. भारतीय सेना की ओर से बताया गया कि शनिवार तड़के जवान दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में 18,000 फीट की ऊंचाई पर गश्त कर रहे थे तभी हिमस्खलन हुआ और बर्फ के पहाड़ में दबने से दो जवान शहीद हो गए थे.