मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे पूरा परिवार थिएटर में साथ में बैठकर देख सके-आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बीते दो सालों से लगातार सुपरहिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं. बीते साल आयुष्मान ने ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘बाला’ जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में दीं. वहीं अब इस साल भी वह अपनी आगामी फिल्मों ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)’ और ‘गुलाबो-सिताबो (Gulabo Sitabo)’ से लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार हैं. वहीं अब आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्मों के सिलेक्शन को लेकर बड़ा राज खोल दिया है.

क्योंकि हर किसी के मन में सवाल है कि आखिरकार आयुष्मान की हर फिल्म हिट कैसे हो जाती है. तो इस सवाल का जवाब देते हूए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का कहना है कि वह हमेशा ऐसी फिल्में चुनते हैं, जिसे थिएटर में बैठकर पूरा परिवार साथ में देख सके. आयुष्मान ने कहा, “एक मनोरंजक होने के नाते मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना और उनका मनोरंजन करना पसंद करूंगा. मैं ऐसी फिल्में चुनता हूं, जिसे पूरा परिवार थिएटर में साथ में बैठकर देख सके. एक कलाकार के तौर पर उन्हें आपकी फिल्मों का आंनद लेते और विचार-विमर्श व अमल करने लायक एक संदेश अपने साथ घर ले जाते हुए देखने से बेहतर आनंद कुछ और हो ही नहीं सकता है.”शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान एक समलैंगिक आदमी की भूमिका में नजर आएंगे और उनका कहना है कि यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करेगी.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427