भारत को मिली तीसरी सफलता, शून्य पर पवेलियन लौटे ग्रैंडहोम
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन और नवदीप सैनी को भी जगह नहीं मिली है। भारत का तेज आक्रमण जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर संभालेंगे, वहीं स्मिन गेंदबाजी की कमान युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगी। शिवम दुबे के रूप में भारत को छठा गेंदबाजी का विकल्प मिलेगा। बात अगर न्यूजीलैंड की टीम की करें तो केन विलियमसन ने स्कॉट कुग्गेलेइजन और डेरिल मिशेल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।